जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस बाल-बाल बची

author-image
Harmeet
New Update
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस बाल-बाल बची

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181) मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। भौंरा और कल्याणपुरा स्टेशनों के बीच ट्रेन के इंजन से अचानक एक लोहे की चद्दर टकरा गई। इसके बाद चद्दर ट्रेन के नीचे चली गई। तेज रफ्तार दौड़ते कोचों की चपेट में आने से यह चद्दर गोल होती चली गई। करीब आधी से ज्यादा ट्रेन चद्दर के ऊपर से गुजर गई। इस दौरान चद्दर की चपेट में आने से कई कोचों के होज पाइप भी कट गए। पाइप काटने से ट्रेन का प्रेशर भी लीकेज हो गया। घटना का पता चलते ही ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को मौके पर ही खड़ा कर दिया।


यात्रियों ने कहा कि इस घटना के चलते ट्रेन बड़ी दुर्घटना टली और ट्रेन करीब 25 मिनट तक खड़ी रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से चद्दर को वातानुकूलित कोच के नीचे से निकाला। चद्दर करीब 30-35 किलो वजनी, ढाई फीट चौड़ी और 5 फीट लंबी तथा करीब 3 एमएम मोटी थी। सूत्रों के मुताबिक घटना के समय ट्रेन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। ऐसे में तेजी से रोल होती चद्दर अगर ट्रैक पर आ जाती तो ट्रेन बैपटरी हो सकती थी।