New Update
/anm-hindi/media/post_banners/fqaw7qF5VjJpeFvLfxd9.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181) मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। भौंरा और कल्याणपुरा स्टेशनों के बीच ट्रेन के इंजन से अचानक एक लोहे की चद्दर टकरा गई। इसके बाद चद्दर ट्रेन के नीचे चली गई। तेज रफ्तार दौड़ते कोचों की चपेट में आने से यह चद्दर गोल होती चली गई। करीब आधी से ज्यादा ट्रेन चद्दर के ऊपर से गुजर गई। इस दौरान चद्दर की चपेट में आने से कई कोचों के होज पाइप भी कट गए। पाइप काटने से ट्रेन का प्रेशर भी लीकेज हो गया। घटना का पता चलते ही ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को मौके पर ही खड़ा कर दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)