भू माफियाओं ने देवत्तर जमीन को भी नही छोड़ा

author-image
New Update
भू माफियाओं ने देवत्तर जमीन को भी नही छोड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी के ग्रामीणों ने भूमाफिया पर आरोप लगाया है कि भू माफिया ने बीएलआरओ कार्यालय में गलत तरीके से ग्राम के देवत्तर भूमि को अपने नाम करा लिए हैं और उस जमीन पर चारदीवारी देने का कार्य कर रहे हैं। विरोध करने पर उन्होंने लोग हवा में गोली चलाई, वे लोग हथियार का भय दिखाकर जमीन को हड़पना चाह रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो चक्रेश मौजा का दाग नंबर 461 और 459 देवत्तर भूमि है लेकिन भू माफिया इस जमीन को हड़पने के इरादे से बीएलआरओ कार्यालय में इस जमीन को अपने नाम से करवा लिया हैं। पूरा गाँव के लोग यहां पूजा पाठ करते हैं। मंगलवार जब इस जमीन पर भू माफियाओं ने इस ज़मीन पर चारदीवारी देने का कार्य शुरू किया तब गांव में लगभग सभी पुरुष काम पर चले गए थे। उनलोगों ने हम लोगों को सूचित किया की गांव के महिलाओं को लेकर काम को बंद कराएं। हमलोग जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि वहां हमारे मोहल्ले का एक युवक विवेक बाउड़ी हाथ में हथियार लिए हुए खड़ा था। उसके साथ भू माफिया शंभू सिंह और तीन चार युवक खड़े थे। उन लोगों के हाथों में भी हथियार था और विवेक बाउड़ी ने ही फायरिंग की। वे लोग हथियार के बल पर हम लोगों को भयभीत करना चाहते थे लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं। हम लोग किसी भी कीमत पर इस जमीन को हड़पने नहीं देंगे। हालांकि आज यहां पुलिस आई थी और पुलिस ने कहा कि यहां चारदीवारी निर्माण का कार्य नहीं होगा।