मुसीबत में फंसी फिल्म 'काली'

author-image
New Update
मुसीबत में फंसी फिल्म 'काली'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ यूपी और दिल्ली के थानों में केस दर्ज हुआ है। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। यूपी के लखनऊ में हजरतगंज थाने और गोंडा में एफआईआर दर्ज हुआ है वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इस फिल्म के मेकर खिलाफ एक्शन लिया है। इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है और विवाद बढ़े भी क्यों न फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं इसके अलावा उनके हाथ में LGBT समुदाय का सतरंगा झंडा भी दिखाया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने सेक्शन 153A और 295A के तहत FIR दर्ज की है। दरअसल दिल्ली पुलिस को काली मां वाले पोस्टर विवाद पर दो शिकायतें मिली थीं।