स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच बहुत ही रोमांच अंदाज में खेला जा रहा है। पहले तीन दिन भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया। मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के जुबानी जंग देखने को मिली, जिसका अब खुलासा हो चुका है। कोहली हमेशा से ही अपनी आक्रमकता के लिए पहचाने जाते हैं। लाइव में हुई थी जुबानी जंग जब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 13 रन बनाकर खेल रहे थे। तब विराट कोहली ने स्लेजिंग करने की, जिससे उनका ध्यान भटक जाए और भारतीय टीम को सफलता मिल जाए, जिसका जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें जबाव दिया, इसके बाद स्टंप माइक पर विराट कोहली को कहते सुना गया, 'मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.' इसके बाद अंपायर ने बीच बचाव कर दिया। मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप में विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का शानदार कैच लपका । बेयरस्टो ने एक शानदार पारी खेली और वे 106 रन बनाकर पवेलियन लोटे।