स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन क्लब के रूप में मशहूर बार्मी आर्मी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच आये दिन प्यार और नफरत का मिला-जुला रूप देखने को मिलता है। जब भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ती हैं तो बार्मी-आर्मी का विराट कोहली को लेकर कोई न कोई वीडियो जरूर वायरल होता है। बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को एक अनप्लेएबल गेंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिये हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम की बढ़त 257 रन पहुंच गई है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ऑल आउट हो गई।