New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Ak5yxzYl3JPFF347qgkc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्य में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य के सात में से पांच केंद्रों पर मंगलवार यानी आज से ईवीएम विविपत की 'फर्स्ट लेवल चेकिंग' परीक्षा शुरू हो गई है। इससे पहले राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने इस संबंध में संबंधित जिलों को निर्देश भेजे थे। इसी के तहत सभी राजनीतिक दलों को पहले चरण की ईवीएम विविपत परीक्षा में शामिल होने को कहा गया है।