सड़क हादसे में तीन महिलाओं की हुई मोत

author-image
New Update
सड़क हादसे में तीन महिलाओं की हुई मोत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 91 पर रविवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर और मैक्स वाहन की टक्कर होने की वजह से मैक्स में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से तीन महिलाओं की हुई मोत। सचना मिलने पर घटना स्थल पे पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि, गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। जबकि अन्य चार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। खुर्जा स्थित एक पॉटरी से मजदूरी कर कुछ महिलाएं और पुरुष मैक्स में सवार होकर बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे। जब वह हाईवे 91 पर मामन फ्लाईओवर के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान मैक्स वाहन को लानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।