स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अक्टूबर-नवंबर में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दुनिया भर की हर क्रिकेट टीम तैयारी में व्यस्त है। इसी लिहाज से भारतीय टीम भी लगातार टी20 सीरीज खेलने में जुटी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड में भी तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। बर्मिंघम टेस्ट से कोरोना के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा के दोबारा फिट होकर टीम के साथ जुड़ने की खबरें आने लगी हैं। आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा अब पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ 7, 9 और 10 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज और फिर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। एजबेस्टन टेस्ट में रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं खेल पाए। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया टी20 व वनडे सीरीज के लिए जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया। यानी बोर्ड पूरी तरह आश्वस्त है कि रोहित शर्मा टी20 व वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।