राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार शाम 4 बजे नौका चालक सुलेमान अंसारी उर्फ पहाड़ी बाबा प्री वेडिंग शूटिंग के लिए मैथन डैम आये पर्यटकों को लेकर डैम में गए थे और अपने नाव को बचाने के दौरान लापता हो गए थे। रात तेज बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किल के बाद डीजीएम टीम को रात में नही आ पाई। जबकि स्थानीय नाविकों द्वारा देर रात तक जल में डूबे सुलेमान की तलाश जारी रखी गई। वही रविवार सुबह फिर से सुलेमान अंसारी की तलाश में जुटे स्थानीय नाविकों को करीब सुबह 9:30 बजे सुलेमान का शव बरामद हुआ, जिसके बाद परिवार समेत क्षेत्र में मातम का माहौल है।