एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी है। पुलिस सूत्रों की माने तो, शनिवार देर रात को एक शख्स ममता बनर्जी के सरकारी आवास में दिवार पर चढ़कर घुस गया, जिसे आज सुबह उनके सरकारी वाहन के बगल में वह सोता हुआ पाया गया। कोलकाता पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है। बेहद कड़ी सुरक्षा होते हुए भी यह युवक कैसे राज्य के मुख्यमंत्री के आवास में घुस गया इसपर प्रश्न उठाया जा रहा है।