मैथन डैम में लापता हुए पहाड़ी बाबा सुलेमान

author-image
Harmeet
New Update
मैथन डैम में लापता हुए पहाड़ी बाबा सुलेमान

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मैथन डैम थर्ड डाइक फायरिंग रेंज के पास शनिवार को डैम के जलाशय में शूटिंग कराने गए नौका चालक के डूब जाने से हड़कंप मच गयी, आनन् फानन में कल्यानेश्वरी पुलिस स्थानीय नाविकों के सहायता से खोजबीन कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो पहाड़ी बाबा के नाम से मशहूर सुलेमान अंसारी प्री वेडिंग शूटिंग के लिए मैथन डैम आये पर्यटकों को लेकर डैम की जलाशय में गए थे, बताया जाता है कि वे यात्रियों को टापू पर उतार कर डैम में स्नान कर रहे थे की तभी पानी की तेज धार उनकी नाव को कुछ दूर बह ले गई। नाव को बहते देख सुलेमान ने डैम में छलांग लगा दी, जिसके बाद से ही वह लापता है। घटना की सूचना पाकर कल्यानेश्वरी पुलिस मौके पर पहुँचकर खोजबीन कर रही है।