रथयात्रा पर्व पर 'मो लेखा मो दुनिया साहित्य संस्थान' द्वारा कवि सम्मिलनी का कियागया आयोजन

author-image
Harmeet
New Update
रथयात्रा पर्व पर 'मो लेखा मो दुनिया साहित्य संस्थान' द्वारा कवि सम्मिलनी का कियागया आयोजन

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : विश्व बिख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर ' मो लेखा मो दुनिया साहित्य संस्थान कालाहांडी ' द्वारा युवा कवि खुसीराम साहू के नेतृत्व में एक ऑनलाइन काव्य संध्या का आयोजन किया गया । इसमे कटक श्री रामचंद्र भंज मेडिकाल कॉलेज के (एम.बी.बी.एस और गोल्ड मेडलिस्ट) प्रोफेसर डॉ. रवि नारायण पांडा उस समारोह में मुख्य अतिथि थे और भगवान जगन्नाथ को प्रणाम करके कार्यक्रम का सुभ उद्घाटन किया।

उन्होंने सबसे पहले सभी कवियों का अभिवादन किया, और अपने भाषण में प्रचार, प्रसार और साहित्यिक गतिविधियों के क्षेत्र में उड़िया भाषा पर अपने विचार व्यक्त किए, विशेष रूप से आज के युवा और आधुनिक साहित्यिक युग के सफल रचनाकारों की प्रशंसा की। कलकत्ता के योगगुरु श्री सनातन महाकुद सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए और सभी का अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ को इस संस्था के उन्नति केलिए प्रार्थना किये थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक चंद्रकांत बिश्वाल, सलाहकार डॉ.भवानी शंकर नियाल,भारती रथ, राजकिशोर मुंडी, मन्मथ स्वाइं, सुशांत राणा, गोपाल भाटी यादव, कमलिनी चंडी ,अरबिंद साहू प्रमुख योगदानकर्ता थे। इसमें बलांगीर से बिजय कुमार तांडी, कालाहांडी से प्रियदर्शिनी मिश्रा, चैतन्य बाग, टिकेमणि बुद्धिया, उर्मिला गौड़, दिल्लीप कुमार नंदी, कटक से बिजय कुमार स्वाइं, सस्मिता बेहरा, राज किशोर मुंडी, नयागढ़ से अशोक कुमार नायक, केन्द्रापड़ा से गोविंद बेहरा, प्रशांत कुमार नाथ,भद्रक से बेनुधर बेहरा, सुबास चंद्र बिश्वाल, सरोज कुमार बेहरा, जगतसिंहपुर से रंजीता साहू, जाजपुर से जगदीश शतपति, अनुसूया मलिक, जगमोहन प्रधान, सुरेंद्र कुमार बेहरा, सूर्यकांत जेना, ढेंकानाल से सारंग धर साहू, संबलपुर से पिंकू रणबिदा , पूरी से रूपाली प्रियदर्शिनी सामंतराय,चित्तरंजन पृष्टि, केंदुझार से रतिनारायण राउत, देवव्रत नायक, गजपति से सुरथ पाइक, गंजम से प्रमिला पानी, प्रसन्न कुमार साहू, मधुस्मिता साहू, बालेश्वर से निकुंज कुमार घोष, मलकानगिरी से बालाजी सेठी, रायगड़ा से सुबास चंद्र साहू, मयूरभंज से जयश्री खटूआ, बरगढ़ से अंकिता प्रियदर्शिनी, चंदन सोनी,अनुगोल से कुमार स्वाइं, सुब्रत कुमार प्रधान आदि कवियों ने आपने आपने कविता का पाठ किये थे।