मेयर ने की मगरमछ से शादी

author-image
Harmeet
New Update
मेयर ने की मगरमछ से शादी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शादी जिंदगी का एक ऐसा पल है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है और इस लिए सभी अब तरह-तरह की कोशिश करती हैं। सोशल मीडिया में अक्सर कई शादियां अपनी भव्यता, अलग अंदाज या दूल्हे और दुल्हन की अलग एंट्री से सुर्खियां भी बनती हैं। खास बात ये है कि यह शादी मैक्सिको में हुई और इसमें दुल्हन इंसान नहीं बल्कि मगरमच्छ थी और दूल्हा भी कोई आम आदमी नहीं बल्कि मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर का मेयर था।

सूत्रों के मुताबिक इस खास शादी के पीछे की वजह भी बहुत ही खास है, दरअसल मैक्सिको की यह पुरानी परंपरा है। इस तरह की शादी इंसान के रिश्तों को पर्यावरण और जानवरों से मजबूत करने के लिए की जाती है। वहां की मान्यता है कि इस तरह करने से भगवान से मनचाही चीज मिल जाती है। ज्यादातर लोग अच्‍छी बारिश और अधिक मछली पाने के लिए ही इस तरह के आयोजन करते हैं। मेयर ने भी इसी मकसद से यह शादी की है।