डिजिटल इंडिया भाषिनी लॉन्च करेंगे पीएम

author-image
Harmeet
New Update
डिजिटल इंडिया भाषिनी लॉन्च करेंगे पीएम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : 4 जुलाई को आंध्र प्रदेश के भीमावरम और गुजरात के गांधीनगर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन करेंगे। जिसकी थीम 'न्यू इंडिया के टेकेड को बढ़ावा देना' है।



कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री प्रौद्योगिकी की पहुंच बढ़ाने, जीवन यापन को आसान बनाने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सेवा अदायगी को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से कई डिजिटल पहलों की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री 'डिजिटल इंडिया भाषिनी' लॉन्च करेंगे। भारतीय भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच को सक्षम करेगी और इसमें आवाज आधारित पहुंच भी शामिल होगी। इससे भारतीय भाषाओं में कंटेंट निर्माण में मदद मिलेगी। भारतीय भाषाओं के लिए एआई आधारित भाषा प्रौद्योगिकी समाधानों के निर्माण में एक प्रमुख कार्य बहुभाषी डेटासेट का निर्माण होगा। डिजिटल इंडिया भाषिनी, भाषादान नामक एक क्राउडसोसिर्ंग पहल के माध्यम से इन डेटासेट को बनाने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों के योगदान को सक्षम बनाएगी।