बागमती में खतरे की घंटी

author-image
New Update
बागमती में खतरे की घंटी

स्टाफ रिपोर्टर, एनएम न्यूज़ : बुधवार की देर रात से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गुरुवार को कटौझा में बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से 130 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बागमती नदी का जलस्तर जहां तहां अपने तट से उपर होकर बह रहा है। जलस्तर मे वृद्धि होने से मधुबन प्रताप, बभनगामवां पश्चिमी, पटोरी टोला, बारा बुजुर्ग, बारा खुर्द, चैनपुर, राघोपुर, तरबन्ना, चहुंटा दक्षिण टोला, हरनी टोला ,भरथुआ दक्षिणी टोला समेत एक दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिरना शुरू हो गया है।