स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम 5 बजे मुंबई में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उद्धव ने कहा कि उन्होंने मुंबई के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ऐसा कोई काम नहीं करें जो पर्यावरण को खराब करता हो।