प्राथमिक विद्यालय का मेयर ने किया दौरा, पेयजल समस्या को दूर करने का दिया आश्वासन

author-image
New Update
प्राथमिक विद्यालय का मेयर ने किया दौरा, पेयजल समस्या को दूर करने का दिया आश्वासन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय हुल दिवस के अवसर पर गुरुवार सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तरमपुर पंचायत में आदिवासी समुदाय के विभिन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुँचे थे। इस दौरान मेयर ने कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित नामोकेसिया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। मेयर ने विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रवेश कर शिक्षकों एंव प्राध्यापक से बात की, प्राध्यापक ने स्कूल में दो बोरिंग होने के बाउजूद पेयजल की समस्या एंव मिडेमील किचन समेत बाथरूम की जर्जर अवस्था से मेयर को रूबरू कराया। सभी समस्या को सुन मेयर ने स्थानीय पंचायत प्रधान को तत्काल पेयजल आपूर्ति समेत रिपेयरिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मेयर के साथ जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी , उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, जीतपुर उत्तरमपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, उपप्रधान बन्दना मंडल समेत अन्य मौजूद रहे।