2 साल बाद शुरु हुआ कोलकाता-ढाका बस

author-image
New Update
2 साल बाद शुरु हुआ कोलकाता-ढाका बस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोलकाता से सीमा पार बस सेवा सोमवार को दो साल बाद फिर से शुरू हुई। जब पुल पर इसकी पहली यात्रा शुरू हुई। अब कोलकाता से ढाका की यात्रा का समय कम से कम चार घंटे कम हो गया है। कोलकाता-ढाका बस सेवा - जिसे 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में बहुत धूमधाम से शुरू किया गया था - महामारी फैलने के बाद निलंबित हो गई। जबकि ढाका से कोलकाता के लिए सेवा 10 जून को फिर से शुरू हुई, कोलकाता से सेवाएं निलंबित रहीं। सौहार्द सेवा की पहली बस 15 यात्रियों को लेकर सोमवार रात करीब नौ बजे ढाका पहुंची।