गहलोत और पायलट के बीच फिर बढ़ी खटास

author-image
New Update
गहलोत और पायलट के बीच फिर बढ़ी खटास

स्टाफ रिपोर्टार एएनएम न्यूज़ : राजस्थान में सियासी घमासान की शुरुआत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक बयान से हुई। 19 जून 2022 को एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने 2020 में सचिन पायलट के बागी होने की बात का जिक्र किया। कहा, 'उस समय सचिन पायलट से चूक हो गई, राजस्थान के विधायक मध्यप्रदेश जैसा फैसला नहीं ले पाए।'

शेखावत के इतना बोलते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई। सचिन पायलट ने अगले ही दिन भाजपा पर पलटवार किया। कहा, 'जनता समझ गई है, अब वह आपको चुनने की चूक नहीं करेगी और झूठे वादों में नहीं फंसेगी।'

संभव था कि पायलट के इस जवाब के बाद मामला शांत हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पायलट के बयान देने के पांच दिन बाद यानी 25 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस विवाद में कूद पड़े। एक सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने शेखावत के साथ-साथ सचिन पायलट पर भी निशाना साध दिया।