विधायक द्वारा ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन

author-image
Harmeet
New Update
विधायक द्वारा ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : शनिवार के दिन जामुड़िया के निंघा बाजार में श्रीपुर एरिया ईसीएल प्रबंधन द्वारा दी गई ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन किया गया। निंघा बाजार में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम की 10 नंबर की पार्षद उषा पासवान एवं श्रीपुर एरिया के पी एम अजित कुमार मजूमदार के द्वारा नारियल फोड़ एवं फीता काट के उद्घाटन हुआ। कई दिनों से निंघा बाजार वासियों की यह मांग थी की यहां पर ठंडे पानी की मशीन होनी चाहिए। स्थानीय काउंसलर के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस कार्यक्रम में मौजूद थे जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह, काउंसलर उषा पासवान, श्रीपुर एरिया पी एम अजित कुमार मजूमदार, स्थानीय तृणमूल नेता वापी बनर्जी, भोला पासवान, गुड्डू खान, चंदन यादव, मंगल पांडे सहित अन्य नेतृत्व बिंद।