VIDEO: सारा अली खान ने 20 घंटे लगातार किया काम

author-image
New Update
VIDEO: सारा अली खान ने 20 घंटे लगातार किया काम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एमरजिंग स्टार मानी जाती हैं. अकसर ही अपनी कातिलाना अदाओं से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपना बिजी स्केड्यूल बता रही हैं। वीडियो में सारा बता रही हैं कि उनके 20 घंटे काम में किस तरह से बीते। उन्हें इस बीच आराम करने का बिल्कुल भी टाइम नहीं मिला था। सारा अली खान की लाइफ जगजाहिर है। ये वीडियो करण जौहर के बर्थडे के दौरान का है। एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘थ्रोबैक थर्सडे, विश्वास नहीं होता मैंने 20 घंटे में ये सब कुछ किया, जो आज तक किया है। वयस्त रहने में मजा है लेकिन आराम करना ज्यादा मजेदार है।’