झोला छाप चिकित्सक गिरफ्तार

author-image
New Update
झोला छाप चिकित्सक गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दक्षिण 24 परगना जिले के नरेन्द्रपुर थाना इलाके से पुलिस ने एक झोला छाप चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। आरोपित चिकित्सक का नाम अशोक मंडल है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित शख्स विगत दो वर्षों से इलाके में बतौर चिकित्सक खुद का चेंबर खोल कर लोगों का इलाज कर रहा था। वह किसी अन्य चिकित्सक का रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल कर दवा प्रिस्कक्राईब करता था। सूत्रों के अनुसार, अलीपुरदुआर के एक चिकित्सक मोहित कुमार राय का रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर अशोक चिकित्सा कर रहा था। मंगलवार सुबह वह शराब के नशे में एक मरीज का इलाज कर रहा था। इस दौरान उसकी असलियत सामने आई।