एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर का शुरुवात करने वाले आफताब शिवदासानी का आज जन्मदिन है। 25 जून 1978 मुंबई में जन्में आफताब शिवदासनी के पिता का नाम प्रेम शिवदासनी और मां का नाम पुतली शिवदासनी है। उनकी एक बड़ी बहन है-अफसाना शिवदासनी। आफताब शिवदासनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर हाई स्कूल लोकमान्य तिलक मुंबई से पूरी की है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई एच.आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से पूरी की। इसके बाद आफताब की शादी लंदन मूल की निन दुसांज से हुई। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर फिल्म मिस्टर इंडिया से शुरू करने के बाद उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कई और फिल्मों में भी काम किया जिनमे अव्वल नम्बर, शहंशाह, चालबाज और इंसानियत जैसी फ़िल्में शामिल हैं। साल 1999 में शिवदासनी ने निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया।