हैप्पी बर्थ डे काजल अग्रवाल

author-image
New Update
हैप्पी बर्थ डे काजल अग्रवाल

एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ और इनके पिता विनय अग्रवाल एक बिजनेसमेन है और माता एक हाउसवाइफ। काजल की एक छोटी बहन है निशा अग्रवाल जो खुद भी एक अभिनत्री हैं और कुछ तेलुगू और तमिल फिल्मों के काम कर रही है। काजल अग्रवाल बी-टाऊन के एक्शन अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘सिघंम’ व ‘26 स्पेशल’ अक्षय कुमार के साथ शानदार अभिनय निभा चुकी हैं। हालांकि इससे काजल को बॉलीवुड करियर को कुछ खास लाभ नहीं हुआ। लेकिन फिर भी काजल शानदार अभिनय के लिए दर्शकों की तरीफ बटोरी हैं। बता दें कि सोशन मीडिया पर उनके बहुत सारे फोल्लोवेर हैं जिसकी वजह से वो सबसे अधिक लोकप्रिय स्टार्स बन चुकी हैं। काजल ने अपने करियर जो है वो प्राथमिकता से तेलुगू और तमिल फिल्मों में स्थापित किया।