एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटाडेल रिलीज़ के लिए तैयार है। इस डेब्यू वेब सीरीज की शूटिंग पूरी करने के लिए प्रियंका लगातार शूटिंग कर रही थीं। अब इसकी शूटिंग पूरी हो गई है, प्रियंका ने इसकी जानकारी सेट से एक वीडियो शेयर करके दी है। वीडियो में सबसे पहले सेट पर प्रियंका का वेलकम होते दिखता है. वह रेड ड्रेस में फूलों का गुलदस्ता लेते हुए दिखाई देती हैं। इसके बाद प्रियंका कस्टमाइज्ड कार में सेट पर पहुँचती दिखाई देती हैं। इसमें उनकी पेट डॉग डियाना भी उनके साथ दिखाई देती है। इस वीडियो में वो स्टूडियो भी दिखाई देता है जहां शूटिंग हुई ,प्रियंका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार ये शूटिंग खत्म हो गई"। इस स्पाई सीरीज में प्रियंका लीड भूमिका निभा रही हैं और उनके साथ एक्टर रिचर्ड मैडन भी नजर आएंगे।