एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: जान्हवी कपूर अगली फिल्म गुड लक जेरी लेकर आ रही है उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया जान्हवी की ये फ़िल्म 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी इस मूवी में जान्हवी दमदार केरेक्टर में दिखाई दे रही है। जान्हवी की ये मूवी कोलामावु कोकिला मूवी की हिंदी रीमेक मूवी है इस मूवी का निर्दशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है इसमें मुख्य भूमिका में जान्हवी है जान्हवी ने जेरी का किरदार निभाया है ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है तमिल कोलामावु कोकिला मूवी 2018 में आई थी।