धनबाद रेलवे स्टेशन एक घण्टा तक जाम रहा, कई ट्रेनें रद्द

author-image
New Update
धनबाद रेलवे स्टेशन एक घण्टा तक जाम रहा, कई ट्रेनें रद्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सेना बहाली में अग्निपथ योजना के खिलाफ आज 17 जून को धनबाद के युवा सड़क पर उतर आए। धनबाद स्टेशन के रेलवे ट्रेक एक घण्टा 10 मिनट जाम रहा। भारी तनाव के बीच युवा छात्र रेल लाइन पर बैठे रहे। इस बीच बारिश होने लगी। ग्रामीण एसपी और SDM प्रेम तिवारी ने उन्हें समझाया। इसके बाद युवा शांति से चले गए।



विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए झरिया से धनबाद तक बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस के सैकड़ों जवान प्रदर्शनकारियों के पीछे-पीछे स्टेशन पहुंचे थे। इस बीच DRM कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। रेल लाइन जाम करने के कारण पूर्व अप-डाउन लेट हो गई।



ये ट्रेनें हुई प्रभावित



धनबाद पटना अप-डाउन को रद्द करना पड़ा।



धनबाद डेहरी आनसोल एक्सप्रेस...कोडरमा में रुकी रही।



आनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस ...गोमो में रुकी रही।



बरकाकाना-वाराणसी एक्सप्रेस... बरवाडीह में रुकी रही।



बरकाकाना डेहरी एक्सप्रेस आनसोल में खड़ी रही।