सारा भारत खेत मजदूर यूनियन की तरफ से पंचायत प्रधान को इन मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया

author-image
New Update
सारा भारत खेत मजदूर यूनियन की तरफ से पंचायत प्रधान को इन मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: सारा भारत खेत मजदूर यूनियन हिजलगोड़ा ग्राम कमेटी की तरफ से पंचायत प्रधान को 9 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के जरिए सारा भारत खेत मजदूर यूनियन के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं की तरफ पंचायत प्रधान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। इनमें हर गांव में मनरेगा के तहत 100 दिन का काम शुरू करने की मांग रखी गई साथ ही मनरेगा परियोजना में काम करने वाले जिन भी श्रमिकों का बकाया है उस बकाया राशि के भुगतान की भी मांग की गई।



सारा भारत खेत मजदूर यूनियन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि ज्यादातर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिले हैं उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले इन लोगों को घर का वादा करके इनके साथ धोखाधड़ी की जाती है लेकिन इनको घर नहीं दिया जाता उन्होंने तुरंत सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की मांग की। इनकी अगली मांग सरकारी कीमतों पर फसल बेचने को लेकर थी उनका कहना है कि सरकारी कीमतों पर फसल बेचने में किसानों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। जिसका फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं उन्होंने इस समस्या के समाधान की भी मांग की। किसानों को बीज खाद कीटनाशक दवाएं निशुल्क प्रदान करने की मांग की गई साथ ही मत्स्य पालकों के लिए भी ऐसे ही व्यवस्था शुरू करने की मांग की गई। इन्होंने आरोप लगाया कि बहुत से गरीब लोगों को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है जबकि आर्थिक रूप से संपन्न लोग राशन कार्ड की सुविधा उठा रहे हैं उन्होंने सही मायने में गरीब लोगों को राशन कार्ड की सुविधा प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही हिजलगोड़ा और बिरकुल्टी मैं पानी की किल्लत दूर करने जिनके पास जमीन का पट्टा है उन लोगों को जमीन पर अधिकार प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सारा भारत खेत मजदूर यूनियन की तरफ से यह ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर सारा भारत खेत मजदूर यूनियन के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।