बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन बढ़ाई

author-image
New Update
बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन बढ़ाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स (पुरुष और महिला) और मैच अधिकारियों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूर्व क्रिकेटर्स की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की है। इससे करीब 900 पुरुष और महिला क्रिकेटरों के अलावा मैच अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा। बीसीसीआई सचिव ने कहा है कि इसका फायदा जल्द ही लोगों को मिलने लगेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा- मुझे पूर्व क्रिकेटर्स और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन को बढ़ाने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इससे करीब 900 लोगों को फायदा होगा। जिन लोगों को पेंशन मिल रही है, उनमें से करीब 75 प्रतिशत कर्मचारी 100 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ ले सकेंगे।