New Update
/anm-hindi/media/post_banners/2l97pdXcXLh7wkgxETmJ.jpg)
एएनएम न्यूज, मनजीत सिंह, पुंछ: वीर स्मृति यात्रा पुंछ पहुंची, नमन स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आजादी के 75 में महोत्सव के उपलक्ष मे देश के शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु बुधवार को राजोरी के नोशरा लाम सेक्टर से वाईक रेली निकली गई। गुरूवार शाम को सीमावर्ती जिला पुंछ पहुंची जहा पर रेली का जोरदार सवागत किया गया।
​
​
शुक्रवार सुबह नमन स्थल पुंछ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाइक रैली का आयोजन 8 जून को किया गया था जो प्रदेश के हर जिले मे पहुंच कर शहीद सेनीको के नमन स्थल पर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दे रहै है। वीर स्मृति बाइक रैली 8 जून को शुरू की गई थी और 13 जून को नगरोटा पहुंचकर खत्म हो जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)