राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी अंतर्गत मैथन रोड पर बने पुलिस बगान के समीप बिना अनुमति के दिन के उजाले में करीब दर्जनों पेड़ो को काट दिए गया। बता दे कि मैथन स्तित पुलिस बगान के ठीक समीप होदला मोजा के करीब 34 कट्ठा भूमि, प्लोट नंबर 101/103 के जमीन मालिक द्वरा जमीन को दीवार द्वरा घेरा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बथनबाड़ी क्षेत्र के सत्ताधारी दल के नेता जॉयदेव गोराई भूमि के मालिक है, जो जमीन को बॉउंड्री करवा रहे है। वही पेड़ काटने की सूचना पा कर कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा पुलिस बल समेत वन अधिकारी रिंटू कहर, सुब्रत भट्टाचार्य के साथ मौके पर पहुँच जमीन के मालिक को कार्य करने से तत्काल रोक दिया एंव जल्द वन विभाग के रूपनारायणपुर रेंजर अधिकारी से मिलने एंव जमीन की मापी के बाद कार्य शूरु करने की बात कही। बताया जा रहा है कि मौजूद जमीन के आगे डीभीसी एंव पीछे की जमीन वन विभाग की जिसके कारण जमीन में भी कुछ धांधली की बात सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि जंगलों के भीतर डीभीसी के लगाये गये पिलरों की साथ भी छेड़ छाड़ की गई है। मामले में भूमि को लेकर कई सवाल उत्पन्न हो रहे है।
वही फोन पर संपर्क करने पर रूपनारायणपुर रेंजर अधिकारी चिरंजीव साहा ने बताया कि शिकायत के आधार पर भूमि मालिक जयदेव गोराई को बुलाया गया है, पेड़ों को जब्त कर लिया गया है, जमीन मालिक के दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डीसी अभिषेक मोदी ने कहा की पुलिस बगान के समीप पेड़ काटने के मामले में जाँच की जा रही है, वन विभाग ने पेड़ो को जब्त कर लिया है और जाँच की जा रही है जल्द ही दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।