लद्दाख में चीन के निर्माण को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा

author-image
New Update
लद्दाख में चीन के निर्माण को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘चीन भविष्य में कार्रवाई करने के लिए नींव बना रहा है, इसकी अनदेखी कर सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।’



बता दें कि राहुल गांधी से पहले अमेरिका के जनरल ने लद्दाख सीमा पर चल रही चीनी निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था। अमेरिकी जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण को इसे चीन का ‘अस्थिर करने का प्रयास और संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला व्यहवार’ बताया था। अमेरिकी जनरल हिमालयी क्षेत्र में चीन की तरफ से निर्माण कार्य किए जाने पर बात कर रहे थे।