/anm-hindi/media/post_banners/S3cTBNbtoTy8GKaQ2leT.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल के 12वें वार्ड गोबिंदनगर वासियों ने देर रात पंजाबी गायक सुखदीप सिंह (सिधू मुसेवाला) की हत्या का विरोध करते हुए मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। 29 मई गायक सिधु मुसेवाल की हत्या पंजाब में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी। इसी के विरोध में और उनके परिवार के पास खड़ा रहने के लिए आसनसोल गोविंदनगर वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
हरजीत कौर गीता कौर ने बताया कि बड़े दुख की बात है एक नौजवान गाय के ऊपर इस तरह से गोलियों के हत्या कर दी जाती है। प्रशासन मौन रहता है कानून किधर जा रहा है? परिवार के लोगों पर क्या बीत रही होगी हम लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं। सोहन सिंह ने बताया कि आज यूथ खालसा एवं स्त्री सत्संग सभा के साथ गोविंद नगर के लोगों ने यह कार्यक्रम का आयोज मोमबत्ती के जरिए गायक सिद्दू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)