स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संयुक्त राष्ट्र ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के प्रभावों पर अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि वैश्विक खाद्य संकट को रोकने के लिए समय अब बेहद कम है। ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप (जीसीआरजी) ने खुलासा किया है कि इस संघर्ष के चलते दुनिया के 94 देशों में अनुमानित 1.6 अरब लोगों को वित्त, भोजन, या ऊर्जा संकट में से कम से कम एक से रूबरू कराया है। इनमें से लगभग 1.2 अरब लोग अत्यधिक प्रभावित देशों में रहने वाले हैं, जिन्हें तीनों संकटों का सामना करना पड़ रहा है।