खुद से खुद की शादी

author-image
New Update
खुद से खुद की शादी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : गुजरात के वडोदरा की क्षमा बिंदु ने अपना दुल्हन बनने का सपना पूरा करते हुए आखिरकार खुद से शादी कर ही ली। क्षमा ने विवादों से बचने के लिए तय समय 11 जून से तीन दिन पहले बुधवार को ही एकल विवाह कर लिया। वडोदरा के गोत्री स्थित अपने घर में क्षमा ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की। इस खास शादी में न तो दूल्हा था और न ही सात फेरे की रस्म पूरी कराने वाला पंडित। शादी में क्षमा के परिजनों के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे। कहा जा रहा है कि देश में इस तरह की पहली शादी है।