स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 40 हजार 134 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 422 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 हजार 946 ठीक भी हुए हैं।
ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या देश में अब बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार 467 पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या भी अब बढ़कर 4 लाख 24 हजार 773 हो गई है। देश में पिछले साल से अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार 958 लोग संक्रमित हुए हैं।