मंकीपॉक्स का कहर

author-image
New Update
मंकीपॉक्स का कहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मंकीपॉक्स के केस दुनिया भर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंकीपॉक्स की ये बीमारी 30 से भी ज्यादा देशों में अब तक फैल चुकी है। इसका खतरा और डर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इस वायरस के अब तक 800 से अधिक मरीज पाए जा चुके है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स की राय मानी जाए तो उन्होंने आशंका जताई है कि मंकीपॉक्स की बीमारी हवा के जरिए फैल सकती है। उनके मुताबिक जिस तरह कोरोना वायरस हवा के जरिए फैलता है, उसी तरह मंकीपॉक्स भी इसके मरीज के आसपास रहने वाले लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।



अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या ये बीमारी गर्भवती महिलाओं और उनके अजन्मे बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक मंकीपॉक्स प्रभावित 216 महिलाओं पर स्टडी हुई थी, जिसमें ये पाया गया कि हर 5 में 4 महिलाओं को मिसकैरिज हो गया था। उनके अजन्मे बच्चों की जांच में वायरस और उसके कुछ अंश मिले थे।