राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: आसनसोल- पुरुलिया -बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से निकलने के कुछ ही देर बाद पटरी से उतर गई। घटना मंगलवार शाम आसनसोल रेलवे स्टेशन पर हुई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 यानी मेन लाइन से आद्रा लाइन जा रही थी। यह ट्रेन पुरुलिया होकर बोकारो जाती है। घटना के बाद तुरंत रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद राहत कार्य कर रेलवे अधिकारी ट्रेन को यार्ड ले गए। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारा। पुरुलिया और बोकारो या आद्रा कैसे जाएं, इसको लेकर यात्रियों ने आसनसोल रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जल्द ही आसनसोल से पुरुलिया के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया। वहीं दूसरी ओर इस घटना के चलते आसनसोल गोमो लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया। गौरतलब है कि आद्रा या पुरुलिया जाने के लिए यह अंतिम लोकल ट्रेन है।