तृणमूल की तरफ से निकाली गई विरोध रैली

author-image
New Update
तृणमूल की तरफ से निकाली गई विरोध रैली

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ सौतेला आचरण करने का आरोप लगाते हुए बीते 2 दिनों से तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बंगाल के हर जिले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में रानीगंज के षष्ठी गोरिया से रानीगंज टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गई। यह विरोध रैली इतवारी मोड़ पर आकर एक सभा में तब्दील हो गई। यहां रुपेश यादव के अलावा मुजम्मिल शहजादा अंसारी श्यामा उपाध्याय सहित टीएमसी के कई अन्य पार्षद भी उपस्थित थे। इतवारी मोड़ पर हुई सभा के दौरान रूपेश यादव ने केंद्र सरकार की कड़ी मजम्मत करते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों ने देश की जनता को त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर दिया है वह शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, खाने-पीने के सामान की कीमतें भी आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रही हैं लेकिन जब जनता इस बारे में सवाल करती है तो उनको यह कहकर चुप करा दिया जाता है कि राष्ट्रवाद की सोचो देश की सोचो।