चित्तरंजन में बाराबनी विधायक को किया गया सम्मानित

author-image
New Update
चित्तरंजन में बाराबनी विधायक को किया गया सम्मानित

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : बाराबनी के विधायक को तीसरी बार विधायक बनने पर चित्तरंजन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन द्वारा फूल दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान चित्तरंजन के विभिन्न क्लब संगठन, चित्तरंजन कॉमर्स एसोसिएशन, चित्तरंजन के सभी एरिया वाइस वार्डन, मिनी बस एसोसिएशन, लाइट साउंड जेनरेटर एसोसिएशन, दुर्गापूजा समिति, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य विभिन्न संगठनों ने विधायक को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक के साथ जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, चित्तरंजन प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष श्यामल गोप, सत्य नारायण मंडल मौजूद रहे।