क्या मंगलपुर के कोयला माफिया के इशारे पर चल रहा है काले हीरे की लूट

author-image
Harmeet
New Update
क्या मंगलपुर के कोयला माफिया के इशारे पर चल रहा है काले हीरे की लूट

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शनिवार को श्रीपुर एरिया के काली पहाड़ी ओसीपी से 7 ट्रकों में कोयला लादकर ले जाया जा रहा था। श्रीपुर एरिया के जनरल मैनेजर को इस बात की खबर मिली उनको पता चला की 7 गाड़ियों पर नंबर स्टीकर लगाकर कोयला ले जाया जा रहा। खबर मिलते ही मौके पर पहुँच कर उन्होंने इन गाड़ियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जाँच में यह भी पता चला कि जिन गाड़ियों में इस कोयले को लाद कर ले जाया जा रहा था उसे ईसीएल द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है और इन गाड़ियों पर जो नंबर लगा हुआ था वह भी अवैध था। फौरन इस घटना की सूचना श्रीपुर फांड़ी को दी गई श्रीपुर फांड़ी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन सभी गाड़ियों को जप्त कर लिया और अपने साथ लेकर चले गए। बताया जा रहा है की श्रीपुर एरिया के जीएम की तरफ से शिकायत दर्ज कराई जाएगी और इन सभी गाड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



हालांकि स्थानीय सूत्रों का कहना है की बात सिर्फ 7 गाड़ियों की अवैध नंबर की नहीं है यहां पर यह गोरखधंधा पिछले लंबे अरसे से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक रानीगंज के मंगलपुर मैं एक कोयला माफिया के निजी डिपो तक इस कोयले को ले जाए जा रहा था। वहां इस गाड़ी में लगे कोयले को खाली कर पत्थर और बालू मिश्रित कोयले को पुण: सातग्राम डीपू में खाली कर दिया जा रहा है। इस तरह के खेल से ईसीएल को चुना भी लगाया जा रहा है एवं अधिकारियों कुछ पता भी नहीं चल रहा। स्थानीय सूत्रों की माने तो यह गोरखधंधा पिछले लंबे समय से चल रहा है श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक को इस बात का पता चला और उन्होंने कार्रवाई करते हुए 7 वाहनों को पकड़ लिया। लेकिन अधिकारियों के द्वारा अवैध कोयला के मामले में कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है।