कानपुर में राष्ट्रपति और पीएम मोदी के दौरे के बीच दो समुदायों में झड़प

author-image
New Update
कानपुर में राष्ट्रपति और पीएम मोदी के दौरे के बीच दो समुदायों में झड़प

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कानपुर में आज दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ। दरअसल कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद कराया। जिसके बाद विवाद पैदा हुआ। इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोग जमा हैं। कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है। हालांकि पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं।



कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बवाल हो गया। करीब एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। कानपुर का यह इलाका मिश्रित आबादी वाला है। कई लोग पथराव में चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस मामले की शुरुआत एक सामाजिक संस्था के मुस्लिम इलाकों में बंदी के ऐलान से हुआ था। जुमे की नमाज की वजह से परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था। मुस्लिम इलाकों में बंदी का आह्वान नेता हयात जफर हाश्मी ने किया था।