मशहूर संतूर वादक का निधन

author-image
New Update
मशहूर संतूर वादक का निधन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मशहूर संतूर वादक एवं पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पंडित भजन सोपोरी ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 74 वर्ष के थे। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पंडित सोपोरी का जन्म वर्ष 1948 में श्रीनगर में हुआ था। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी है और इनके पिता पंडित एसएन सोपोरी भी एक संतूर वादक थे। वह भारतीय शास्त्रीय संगीत के सूफियाना घराने से संबंधित थे।