दो बच्चों को एक साथ जन्म दी पर क्यों जुड़वां नहीं कहा जाएगा ?

author-image
Harmeet
New Update
दो बच्चों को एक साथ जन्म दी पर क्यों जुड़वां नहीं कहा जाएगा ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अमेरिका के टेक्सास की रहने वालीं 25 साल की कारा विनहोल्ड ने पांच दिन में दो बार गर्भधारण किया और महिला ने दो बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। खास बात यह है कि दोनों बच्चे पांच दिन के अंतर से गर्भ में आए। इसके बावजूद दोनों बच्चों को जुड़वां नहीं कहा जाएगा। मेडिकल विज्ञान की भाषा में इस अत्यंत विरले स्थिति को सुपरफीटेशन कहा जाता है।