एमआईसी की घोषणा भाजपा नेता चैताली तिवारी

author-image
New Update
एमआईसी की घोषणा भाजपा नेता चैताली तिवारी

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम में मेयर बने तीन महीने से अधिक बीतने के बाद भी एमआईसी नहीं बना है। लेकिन आज टीएमसी अभी तक एमआईसी की घोषणा नहीं कर पा रही है तो भाजपा ने ही घोषित कर दिया। भाजपा ने अपने स्तर से एमआईसी की घोषणा भाजपा नेता चैताली तिवारी के आवासीय पर प्रेस कांफ्रेंस कर इस बनावटी एमआईसी की घोषणा की गई। मौके पर भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, ललन मेहरा, इंद्राणी आचार्या, सुशांत मंडल आदि मौजूद थे। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि वह लोग जो भी कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं, जैसी उनकी पार्टी है वैसा ही कर रहे है। वह लोग पहले खुद बतायें कि वह लोग कब तक भाजपा में रहेंगे, टीएमसी दरवाजा खोले तो वह लोग सभी भाजपा में आ जायेंगे।