New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Iw6PSS12OMvX0rsbJT3H.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब में सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अपने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक मनकीरत को पिछले महीने ही बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि मनकीरत के ऊपर मूसेवाला की हत्या के आरोप भी लग रहे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है। ये भी दावा किया गया है कि सभी गायकों से पैसे वसूलने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है। रविवार शाम को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाला गया है। पोस्ट को पंजाबी में लिखा गया है। इसमें दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को मूसेवाला की हत्या नहीं करनी चाहिए थी।