भारत के खिलाफ जंग की तैयारी, पाकिस्तान की मदद कर रही तुर्की

author-image
Harmeet
New Update
भारत के खिलाफ जंग की तैयारी, पाकिस्तान की मदद कर रही तुर्की

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : भारत के खिलाफ जंग की तैयारी में जुटा पाकिस्तान लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है। पाकिस्तान को इस काम में सबसे ज्यादा मदद कर रही है उसका दूसरा सदाबहार दोस्त तुर्की। हाल में ही एक पाकिस्तानी एयरफोर्स बेस की सैटेलाइट तस्वीर में तुर्की से खरीदा गया बरयक्तर टीबी 2 लड़ाकू ड्रोन नजर आया है। जिस लोकेशन पर इस ड्रोन को देखा गया है, वहां से उड़ान भरने के बाद यह आसानी से कश्मीर और पंजाब सीमा के आसपास की गतिविधियों पर नजर रख सकता है।

सूत्रों के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीर में नजर आता यह बरयक्तर टीबी 2 लड़ाकू ड्रोन पाकिस्तानी वायु सेना के मुरीद बेस पर मौजूद है और मुरीद एयरबेस पाकिस्तानी पंजाब के चकवाल जिले में स्थित है। मुरीद एयरबेस से अमृतसर की दूरी 243 किलोमीटर और श्रीनगर 228 किलोमीटर है। ऐसे में यह ड्रोन आसानी से भारतीय सीमा पर गश्त लगा सकता है।