एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को न्यायपालिका पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने सांसद के खिलाफ केस दायर करने की इजाजत दे दी है। साथ ही आज हाईकोर्ट में सुनवाई भी होगी। अभिषेक बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में कहा था कि 'कोलकाता हाईकोर्ट के एक प्रतिशत लोग केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे कहते हुए शर्म आती है कि न्यायपालिका में एक-दो ऐसे लोग हैं, जिनकी सरकार से मिलीभगत है। कुछ चुनिंदा लोग हैं जो हर मामले में सीबीआइ जांच के आदेश दे रहे हैं, यह न्यायपालिका का सिर्फ एक प्रतिशत है।' अभिषेक की न्यायपालिका पर की गई टिप्पणी के खिलाफ राज्यपाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद ने रेड लाइन क्रॉस कर दी है और मुख्य सचिव को तलब भी किया है।