मंगलवार का दिन शहर के लिए ऐतिहासिक, क्यों ?

author-image
Harmeet
New Update
मंगलवार का दिन शहर के लिए ऐतिहासिक, क्यों ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मंगलवार का दिन शहर के लिए ऐतिहासिक होगा। पहली बार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन के वेस्टर्न कॉरिडोर पर रेल का इंजन दौड़ाकर ट्रायल किया जाएगा। डीएफसीसी का दावा है कि 30 जून तक वेस्टर्न कॉरिडोर की लाइन तैयार हो जाएगी। इसके बाद सरकार मालगाड़ियों का संचालन करने पर फैसला लेगी। जिले में रेलवे लाइन दादरी की तरफ है और ग्रेटर नोएडा से लगी रेलवे लाइन बोड़ाकी गांव के पास है। इस पर पहली बार रेल का इंजन दौड़ेगा जो शहर वासियों के लिए एक अलग अनुभव होगा।

सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ियां चलने से जिले के उद्यमियों को कम खर्च में माल को लाने ले जाने में आसानी होगी। डीएफसीसी का वेस्टर्न कॉरिडोर मुंबई से दादरी तक बन रहा है। जिले में कॉरिडोर की लंबाई 17 किमी की है। कॉरिडोर को बनाने का काम कई वर्ष से चल रहा है।