भाजपा ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान

author-image
New Update
भाजपा ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस सूची में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत नौ राज्यों से 16 लोगों को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में सबसे ज्यादा छह उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र और निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाने का एलान किया है।






राज्य

उम्मीदवारमध्य प्रदेशकविता पाटीदारकर्नाटकनिर्मला सीतारमण जग्नेशमहाराष्ट्रपीयूष गोयल अनिल सुखदेव बोंडेराजस्थानघनश्याम तिवारीउत्तर प्रदेशलक्ष्मीकांत बाजपेई राधामोहन अग्रवाल सुरेंद्र सिंह तोमर बाबूराम निषाद दर्शना सिंह संगीता यादवउत्तराखंडडॉ. कल्पना सैनीबिहारसतीश चंद्र दुबे शंभू शरण पटेलहरियाणाकृष्ण लाल पंवर